गुरुवार, 28 जुलाई 2011

ZARURI BATEIN

                                                   परीक्षा सम्बन्धी ज़रूरी बातें 

हिंदी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए  कक्षा में की गई चर्चा को ध्यान से सुनें .

महत्त्वपूर्ण बिंदु नोट करते रहें .समझाई गई बातों पर घर में अभिभावक से चर्चा करें उसके बाद अपना उत्तर बिना किसी की सहायता के  लिखें .

नोट बुक समय पर जाँच हेतु प्रस्तुत करें जिससे कि आपका कार्य अन्य   बच्चों से पीछे न रहने पाए .

समझाई गई बातों को अपने जीवन से एवं आसपास से जोड़ने का प्रयास करें जिससे कि आपका मानसिक विकास होगा और जिसका असर आपकी भाषा और अभिव्यक्ति पर भी पड़ेगा.

हिंदी भाषा को संस्कृति के रूप में ,ज्ञान के भंडार के रूप में पढ़ें . 

कक्षा में अपना पूरा ध्यान लगायें क्योंकि इस समय आप जो भी समझेंगे उसका फायदा ज़िन्दगी भर आपको मिलेगा. अगर आप इसमें चूक गए तो बाद में पश्चाताप के अलावा आपके पास कुछ भी नहीं रह जायेगा.

जब सब कुछ छूट जाता है तब केवल आपका  ज्ञान ही आपके काम आता है . इसी ज्ञान के सहारे आप जीवन की बड़ी से बड़ी मुश्किल पर भी विजय प्राप्त कर लेते हैं.