मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

SUPER 30

                              SUPER ३०
                      (मज़बूत इरादों का मंच )
 सुपर 30  नाम के इस लिंक पर जाने के बाद आप जान पाएँगे कि जीवन में सफल होने के लिए धन की नहीं मज़बूत इरादों और अटूट आत्मविश्वास की ज़रूरत होती  है.   इसके अलावा आप यह भी जान पाएँगे कि समाज के पिछड़े हुए लोगों के लिए कुछ कर पाने में क्या सुख मिलता है ? इस साईट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए--                                                                                                                                                               http://www.super30.org/

सोमवार, 5 दिसंबर 2011

मुहर्रम


                             मोहर्रम

              मोहर्रम हिजरी संवत का प्रथम मास है। पैग़म्बर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत की याद में मोहर्रम मनाया जाता है।
              मोहर्रम एक महीना है जिसमें दस दिन इमाम, हुसैन के शोक में मनाये जाते हैं। इसी महीने में मुसलमानोंके आदरणीय पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब मुस्तफा सल्लाहों अलैह व आलही वसल्लम ने पवित्रमक्का से पवित्र नगर मदीना में हिज़रत किया था।

इतिहास

रसूल मोहम्मद साहब की वफ़ात के लगभग 50 वर्ष बाद इस्लामी दुनिया में ऐसा घोर अत्याचार का समय आया जबकि सन 60 हिजरी में हमीद मावीय के पुत्र यजीद राज सिंहासन पर बैठे। उन्होंने सिंहासन पर बैठकर मदीना के राज्यपाल वलीद पुत्र अतुवा को फरमान लिखा कि तुम इमाम हुसैन को बुलाकर कहो कि वह मेरी आज्ञाओं का पालन करें और इस्लाम धर्म के सिद्धांतों को ध्यान में न लायें। यदि वह यह फरमान न माने तो इमाम हुसैन का सिर काट कर मेरे पास भेजा जाये। वलीद पुत्र अतुवा (राज्यपाल) ने 25 या 26 रजब सन 60 हिजरी को रात्रि के समय हज़रत इमाम हुसैन को राजभवन में बुलाया और उनकों यजीद का फरमान सुनाया। इमाम हुसैन जो उस समय क़ुरान शरीफ़ और मोहम्मद साहिब की वीराम के वारिस थे, वह इस बात को कैसे सहन कर सकते थे कि अल्लाह के सिद्धांत और रसूल साहब का फरमान दुनिया से मिट जाये। उन्होंने वलीद से कहा कि मैं एक व्यभिचारी, भ्रष्टाचारी, दुष्ट विचारधारा वाले, अत्याचारी ख़ुदा रसूल को न मानने वाले, यजीद की आज्ञाओं का पालन नहीं कर सकता। तत्पश्चात इमाम हुसैन साहब मक्का शरीफ़ पहुँचे ताकि हज की पवित्र प्रथा को पूरा कर सकें किंतु वहाँ पर भीइमाम हुसैन साहब को किसी प्रकार चैन नहीं लेने दिया गया। शाम के बादशाह यजीद ने अपने सैनिकों को यात्रियों के भेष में भेजा ताकि वे हुसैन को कत्ल कर सकें।

उमरा

हज़रत इमाम हुसैन को पता चल गया कि यजीद ने गुप्त रूप से सैनिकों को मुझे कत्ल करने के लिए भेजा है। मक्का एक ऐसा पवित्र स्थान है कि जहाँ पर किसी भी प्रकार की हत्या हराम है। यह इस्लाम का एक सिद्धांत है। इसी बात को मद्दे-नज़र रखते हुए कि मक्के में किसी प्रकार का ख़ून-ख़राबा न हो, इमाम हुसैन ने हज की एक उप-प्रथा जिसको इस्लामिक रूप से उमरा कहते हैं, अदा किया हज़रत हुसैन उस बड़े हज को छोटा और अदा करके अपने परिवार सहित इराक की ओर चले गये। यहाँ पर यह व्याख्या करना बहुत आवश्यक है कि इमाम हुसैन ने अपने चचाजाद भाई मुस्लिम को इराक के हाल जानने के लिए अपना दूत बनाकर भेजा था। इसी यात्रा के दौरान इमाम हुसैन को पता चला कि इराक के अत्याचारी राज्यपाल इबनेज्याद ने उस दूत को कत्ल कर दिया। इमाम हुसैन को यह सुनकर बहुत सदमा हुआ। किंतु उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित नहीं की क्योंकि इस यात्रा का लक्ष्य केवल मानव धर्म अर्थात इस्लाम की रक्षा करना था।

इमाम हुसैन की कर्बला यात्रा

मोहर्रम मास की 2 तारीख सन 61 हिजरी को इमाम हुसैन अपने परिवार और मित्रों सहित कर्बला की भूमि पर पहुँचे और 9 तारीख तक यजीद की सेना को इस्लामिक सिद्धांतों को समझाया। उन्होंने कहा, "कि लोगों, मैं हज़रत मोहम्मद साहब का धेवता हूँ। रसूल ने मुझे अपने कन्धों पर बिठाया है। मैं अली का बेटा और बीबी फ़ातिमा का पुत्र हूँ। तुम लोग मेरे कत्ल पर क्यों आमादा हो। इस गुनाह से बाज आ जाओं, इंसान को इंसान समझों, किसी पर अत्याचार न करों क़ुरान शरीफ के सिद्धांतों का पालन करों, ख़ुदा से डरो, यह संसार मानवता का संसार है। हर एक के साथ भला करो। और अच्छे-बुरे हर एक मसले में ख़ुदा निर्णायक है जो जैसा कर्म करेगा वह वैसा ही फल पायेगा।" आसुर की रात
हज़रत इमाम हुसैन की इन बातों का यजीद की फ़ौज पर कोई असर नहीं हुआ क्योंकि वह सब अत्याचार और कपट से अन्धे हो चुके थे। जब वह किसी प्रकार भी नहीं माने तो हज़रत इमाम हुसैन ने कहा कि तुम मुझे एक रात की मोहलत दे दो ताकि मैं उस सर्व शक्तिमान ईश्वर की इबादत कर सकूं। यजीद की फ़ौजों ने किसी प्रकार इमाम हुसैन साहब को एक रात की मोहलत दे दी। उस रात को आसुर की रात कहा जाता है। हज़रत इमाम हुसैन साहब ने उस पूरी रात अपने परिवार वालों तथा साथियों के साथ अल्लाह की इबादत की। मोहर्रम की 10 तारीख को सुबह ही यजीद के सेनापति उमर बिल साद ने यह कहकर एक तीर छोड़ा कि गवाह रहे सबसे पहले तीर मैंने चलाया है। तत्पश्चात लड़ाई आरम्भ हो गई। सुबह नमाज़ से असर तक (लगभग चार-साढ़े चार बजे तक) इमाम हुसैन के सब साथी जंग में मारे गये। इमाम हुसैन मैदान में अकेले रह गये। उन्होंने तीन दिन तक भूखे-प्यासे रहकर आवाज़ लगाई कि मैं रसूल का नवासा कर्बला में आवाज़ दे रहा हूं कि कोई है जो इस्लाम की मदद करे। हज़रत इमाम हुसैन यह कह रहे थे। कि उनमें खेमे में शोर हुआ। इमाम साहब खेमे में गये तो क्या देखा कि उनका 6 महीने का बच्चा अली असगर प्यास से बेहाल है। हज़रत इमाम हुसैन ने ने अपने बच्चे को अपने हाथों में उठा लिया और मैदाने कर्बला में ले आये।
हज़रत इमाम हुसैन साहिब ने यजीद की फ़ौजों से कहा कि बच्चे को थोड़ा-सा पानी पिला दो किंतु यजीद की फ़ौजों की तरफ से एक तीर आया और बच्चे के गले पर लगा और बच्चे ने बाप के हाथों में तड़प कर दम तोड़ दिया। तत्पश्चात हज़रत इमाम हुसैन पर जो ज़ुल्म हुआ उसका किसी प्रकार भी शब्दों में वर्णन नहीं हो सकता। उन्होंने तीन दिन से भूखे-प्यासे हज़रत इमाम हुसैन साहब को कत्ल कर दिया। उनको कत्ल करने के बाद उनके खेमे में आग लगा दी और हज़रत इमाम हुसैन के परिवार वालों तथा बच्चों को कैदी बना लिया। फिर उनकों इराक के राज्यपाल इब्नेजाद के पास ले जाया गया। दुष्ट, भष्ट और नास्तिक इब्नेजाद ने इस क़ाफिले को शाम के बादशाह यजीद के पास भेज दिया।

बादशाह यजीद

बादशाह यजीद जो इस्लाम का दुश्मन था और हज़रत मोहम्मद साहब का मजाक उड़ाता था वह इस क़ाफिले को इस हालत में देखकर बहुत खुश हुआ, किंतु कुछ दिनों के बाद ही अत्याचारी यजीद की बादशाहत खत्म हो गई और वह बुरी मौत मरा। हज़रत इनाम हुसैन ने इस्लाम पर तथा मानवता पर अपनी जान कुर्बान की जो अमर है। हुसैन साहब पर जुल्म करने वाले कोई गैर नहीं थे बल्कि वही थे जो अपने आपको मुसलमानसमझते थे। इस्लाम आज भी ज़िंदा है, क़ुरान शरीफ़ आज भी बाकी है, रोजा, नुपाश अब भी ऐसी ही है और आगे भी रहेंगे। यह सब कुछ हुसैन साहब की कमाई है।

शनिवार, 3 दिसंबर 2011

MIME : WATCH & LEARN

बालक नचिकेता


         नचिकेता की कहानी

यम के द्वार पर
'न देने योग्य गौ के दान से दाता का उल्टे अमंगल होता है' इस विचार से सात्त्विक बुद्धि-सम्पन्न ॠषिकुमार नचिकेता अधीर हो उठे । उनके पिता वाजश्रवस-वाजश्रवा के पुत्र उद्दालक ने विश्वजित नामक महान यज्ञ के अनुष्ठान में अपनी सारी सम्पत्ति दान कर दी, किन्तु ॠषि-ॠत्विज और सदस्यों की दक्षिणा में अच्छी-बुरी सभी गौएँ दी जा रही थीं । पिता के मंगल की रक्षा के लिए अपने अनिष्ट की आशंका होते हुए भी उन्होंने विनयपूर्वक कहा-'पिताजी ! मैं भी आपका धन हूँ, मुझे किसे दे रहे हैं?
उद्दालक ने कोई उत्तर नहीं दिया । नचिकेता ने पुन: वही प्रश्न किया, पर उद्दालक टाल गये ।
'
पिताजी ! मुझे किसे दे रहे हैं ? तीसरी बार पूछ्ने पर उद्दालक को क्रोध आ गया । चिढ़कर उन्होंने कहा- 'तुम्हें देता हूँ मृत्यु को।  नचिकेता विचलित नहीं हुए । परिणाम के लिए, वे पहले से ही प्रस्तुत थे । उन्होंने हाथ जोड़कर पिता से कहा -'पिताजी ! शरीर नश्वर है, पर सदाचरण सर्वोपरि है । आप अपने वचन की रक्षा के लिए यम सदन जाने की मुझे आज्ञा दें ।'
ॠषि सहम गये , पर पुत्र की सत्यपरायणता देखकर उसे यमपुरी जाने की आज्ञा उन्होंने दे दी । नचिकेता ने पिता के चरणों में सभक्ति प्रणाम किया और वे यमराज की पुरी के लिए प्रस्थित हो गये । यमराज काँप उठे । अतिथि ब्राह्मण का सत्कार न करने के कुपरिणाम से वे पूर्णतय परिचित थे और ये तो अग्नितुल्य तेजस्वी ॠषिकुमार थे, जो उनकी अनुपस्थिति में उनके द्वार बिना अन्न-जल ग्रहण किए तीन रात बिता चुके थे । यम जलपूरित स्वर्ण-कलश अपने ही हाथों में लिए दौड़े । उन्होंने नचिकेता को सम्मानपूर्वक पाद्यार्घ्य देकर अत्यन्त विनय से कहा -'आदरणीय ब्राह्मणकुमार! पूज्य अतिथि होकर भी आपने मेरे द्वार पर तीन रात्रियाँ उपवास में बिता दीं, यह मेरा अपराध है । आप प्रत्येक रात्रि के लिये एक-एक वर मुझसे माँग लें ।
§                     'मृत्यो ! मेरे पिता मेरे प्रति शान्त-संकल्प, प्रसन्नचित्त और क्रोधरहित हो जाएँ और जब मैं आपके यहाँ से लौटकर घर जाऊँ, तब वे मुझे पहचानकर प्रेमपूर्वक बातचीत करें ।' पितृभक्त बालक ने प्रथम वर माँगा ।
'तथास्तु' यमराज ने कहा।
§                     'मृत्यो ! स्वर्ग के साधनभूत अग्नि को आप भलीभाँति जानते हैं । उसे ही जानकर लोग स्वर्ग में अमृतत्त्व-देवत्व को प्राप्त होते हैं, मैं उसे जानना चाहता हूँ । यही मेरी द्वितीय वर-याचना है ।'
'यह अग्नि अनन्त स्वर्ग-लोक की प्राप्ति का साधन है । ' यमराज नचिकेता को अल्पायु, तीक्ष्ण बुद्धि तथा वास्तविक जिज्ञासु के रूप में पाकर प्रसन्न थे । उन्होंने कहा- 'यही विराट रूप से जगत की प्रतिष्ठा का मूल कारण है । इसे आप विद्वानों की बुद्धिरूप गुहा में स्थित समझिये ।'
§                     उस अग्नि के लिए जैसी जितनी ईंटें चाहिए, वे जिस प्रकार रक्खी जानी चाहिए तथा यज्ञस्थली निर्माण के लिए आवश्यक सामग्रियाँ और अग्निचयन करने की विधि बतलाते हुए अत्यन्त सन्तुष्ट होकर यम ने द्वितिय वर के रूप में कहा- 'मैने जिस अग्नि की बात आपसे कहीं, वह आपके ही नाम से प्रसिद्ध होगी और आप इस विचित्र रत्नों वाली माला को भी ग्रहण कीजिए ।'
§                     'हे नचिकेता, अब तीसरा वर माँगिये । अग्नि को स्वर्ग का साधन अच्छी प्रकार बतलाकर यम ने कहा । 'आप मृत्यु के देवता हैं ।' श्रद्धा-समन्वित नचिकेता ने कहा- 'आत्मा का प्रत्यक्ष या अनुमान से निर्णय नहीं हो पाता । अत: मैं आपसे वहीं आत्मतत्त्व जानना चाहता हूँ । कृपापूर्वक बतला दीजिए ।
यम झिझके । आत्म-विद्या साधारण विद्या नहीं । उन्होंने नचिकेता को उस ज्ञान की दुरूहता बतलायी, पर उनको वे अपने निश्चय से नहीं डिगा सके । यम ने भुवन मोहन अस्त्र का प्रयोग किया- सुर-दुर्लभ सुन्दरियाँ और दीर्घकाल स्थायिनी भोग-सामग्रियों का प्रलोभन दिया, पर ॠषिकुमार अपने तत्त्व-सम्बंधी गूढ़ वर से विचलित नहीं हो सके ।
'
आप बड़े भाग्यवान हैं । यम ने नचिकेता के वैराग्य की प्रशंसा की और वित्तमयी संसार गति की निन्दा करते हुए बतलाया कि विवेक वैराग्यसम्पन्न पुरुष ही ब्रह्मज्ञान प्राप्ति के अधिकारी हैं । श्रेय-प्रेय और विद्या-अविद्या के विपरीत स्वरूप का यम ने पूरा वर्णन करते हुए कहा- 'आप श्रेय चाहते हैं तथा विद्या के अधिकारी हैं ।
'
हे भगवन ! यदि आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो सब प्रकार के व्यावहारिक विषयों से अतीत जिस परब्रह्म को आप देखते हैं मुझे अवश्य बतलाने की कृपा कीजिये ।
'
आत्मा चेतन है। वह न जन्मता है, न मरता है । न यह किसी से उत्पन्न हुआ है और न कोई दूसरा ही इससे उत्पन्न हुआ है । नचिकेता की जिज्ञासा देखकर यम अत्यंन्त प्रसन्न हो गए थे । उन्होंने आत्मा के स्वरूप को विस्तारपूर्वक समझाया-'वह अजन्मा है , नित्य है, शाश्वत है, सनातन है, शरीर के नाश होने पर भी बना रहता है। वह सूक्ष्म-से -सूक्ष्म और महान से भी महान है । वह समस्त अनित्य शरीर में रहते हुए भी शरीररहित है, समस्त अस्थिर पदार्थों में व्याप्त होते हुए भी सदा स्थिर है । वह कण-कण में व्याप्त है । सारा सृष्टि क्रम उसी के आदेश पर चलता है । अग्नि उसी के भय से चलता है, सूर्य उसी के भय से तपता है, इन्द्र, वायु और पाँचवाँ मृत्यु उसी के भय से दौड़ते हैं । जो पुरुष काल के गाल में जाने के पूर्व उसे जान लेते हैं, वे मुक्त हो जाते हैं । शोकादि क्लेशों को पार कर परमानन्द को प्राप्त कर लेते हैं ।
यम ने कहा, 'वह न तो वेद के प्रवचन से प्राप्त होता है, न विशाल बुद्धि से मिलता है और न केवल जन्मभर शास्त्रों के श्रवण से ही मिलता है। वह उन्हीं को प्राप्त होता है, जिनकी वासनाएँ शान्त हो चुकी हैं, कामनाएँ मिट चुकी हैं और जिनके पवित्र अन्त:करण को मलिनता की छाया भी स्पर्श नहीं कर पाती जो उसे पाने के लिए अत्यन्त व्याकुल हो जाते हैं । आत्म-ज्ञान प्राप्त कर लेने के बाद उद्दालक पुत्र कुमार नचिकेता लौटे तो उन्होंने देखा कि वृद्ध तपस्वियों का समुदाय भी उनके स्वागतार्थ खड़ा है ।

 

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2011

NUKKAD NATAK ON JANLOKPAAL

इस  वीडिओ को ध्यान से देखिये और बारीकियों को लिख लीजिये .उनका इस्तेमाल नाटक करते समय या 
स्क्रिप्ट लिखते समय कीजिये .इस वीडिओ से आप नुक्कड़ नाटक कैसे खेला जाता है ? यह जान पाएँगे.

THEATRE

                   THEATRE & SCRIPT WRITING   ( SUPW ) 
                                          किसी एक विषय  पर स्क्रिप्ट लिखकर लायें :--

) अन्ना हजारे        २) बाल विवाह         ३) हरियाली ही खुशहाली है     ४) जैसा करोगे वैसा भरोगे 


५) लड़का-लड़की  एक समान      ६)   रिश्वत की  माया     ७)  मीडिया का आतंक   ८) झाँसी की रानी 


९) भेदभाव  १०)  राम चले वन को  ११)  दीपावली  १२)   क्या हम आज़ाद हो गए  ? १३)  हिन्दू-मुस्लिम      
     एकता 


१४)  भारत के रंग 


ज़रूरी बातें :-  स्क्रिप्ट लिखने से पहले आप जिस विषय पर लिखना चाहते हैं ,उस विषय के बारे में  सारी
                      ज़रूरी जानकारी इकट्ठी कर लें. उसके बाद स्क्रिप्ट का एक STRUCTURE बना लें . अब 
                                 आप स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दें.स्क्रिप्ट को दमदार बनाने के लिए सबकुछ बहुत ही 
                                  गहरे से देखें.


                                   इस ब्लॉग पर आनेवाली जानकारियों को पढ़ते रहें. नाटकों से सम्बंधित वीडियो भी इस 
                                    इस ब्लॉग पर देखते रहें.